12 शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द

पत्र निर्गत की तिथि से विरमित हुए शिक्षक गोपालगंज : जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक नियोजन में सहयोग के लिए प्रतिनियोजित किये गये 12 शिक्षकों का प्रतिनियोजन डीइओ अशोक कुमार ने रद्द कर दिया है. उन्होंने इससे संबंधित सूचना कार्यपालक दंडाधिकारी जिला पर्षद के अलावा संबंधित बीइओ, हेडमास्टर व शिक्षकों को दे दी है. दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 4:11 AM

पत्र निर्गत की तिथि से विरमित हुए शिक्षक

गोपालगंज : जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक नियोजन में सहयोग के लिए प्रतिनियोजित किये गये 12 शिक्षकों का प्रतिनियोजन डीइओ अशोक कुमार ने रद्द कर दिया है. उन्होंने इससे संबंधित सूचना कार्यपालक दंडाधिकारी जिला पर्षद के अलावा संबंधित बीइओ, हेडमास्टर व शिक्षकों को दे दी है.
दिये गये पत्र के आलोक में प्रतिनियोजित शिक्षक पत्र निर्गत की तिथि से ही कार्य विरमित कर दिये गये हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही वे अपने-अपने स्कूलों में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. योगदान नहीं करने की स्थिति में उनके अगले माह के वेतन के भुगतान पर रोक रहेगी. जिनके प्रतिनियोजन रद्द किये गये हैं उनमें प्रखंड सदर, मांझा, कुचायकोट, बरौली व थावे के शिक्षक शामिल हैं.
शिक्षक का नाम विद्यालय का नाम प्रखंड
सुनील कुमार उत्क्रमित म.वि. कररिया सदर
लक्ष्मण कुमार रा. प्रा. विद्यालय बोरवल विशुनपुर सदर
मो रिजवान अख्तर म. विद्यालय बंगरा मांझा
विनोद कुमार उ. म. विद्यालय संगवाडीह कुचायकोट
यमुना राम रा. म. वि. बोरवल विशुनपुर सदर
विशाल कुमार प्रा. वि. बभनौली नवादा बरौली
शंभु कुमार प्रा. वि. भूमिहारी टोला नवादा बरौली
अभिषेक कुमार उ. म. विद्यालय वृंदावन थावे
रत्नेश कुमार सिंह उ. म. वि. लछवारल थावे
आलोक कुमार नवसृजित प्रा. वि. पांडेय परसौनी कुचायकोट
शिशु सहाय उ. म. वि. तेलिया बांध मांझा
विकास कुमार उ. म. वि. धूपसागर कुचायकोट

Next Article

Exit mobile version