जमुनहां में बिजली के लिए सड़क जाम

प्रदर्शन करते ग्रामीण. पंचदेवरी : ऊमस भरी गरमी में बिजली की अनियमित सप्लाइ से तबाह हो चुके ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनहां बाजार में समउर–-मीरगंज मुख्य मार्ग को जाम करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 4:15 AM

प्रदर्शन करते ग्रामीण.

पंचदेवरी : ऊमस भरी गरमी में बिजली की अनियमित सप्लाइ से तबाह हो चुके ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनहां बाजार में समउर–-मीरगंज मुख्य मार्ग को जाम करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा. उपभोक्ताओं का आरोप था कि जमुनहां बाजार के पास लगा ट्रांसफॉर्मर पिछले कई महीनों से खराब है.. वोल्टेज कभी अचानक बढ़ जाता है, तो कभी लो हो जाता है.
कई उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल चुके हैं. जेइ को इसकी सूचना दिये जाने पर भी ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं कराया गया. बीडीओ बैजू कुमार मिश्र, सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष प्रदीप राम मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने स्थानीय जेइ सुनित कुमार को बुला कर 24 घंटे के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया तथा ग्रामीणों को काफी समझ-बुझा कर शांत कराया. प्रदर्शनकारियों में मुन्ना मिश्र, सुनील गुप्ता, गोविंद केसरी, , गुड्डू सिंह, कन्हैया सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version