काला मटिहिनिया में गंडक नदी का कटाव जारी, लोग परेशान

दहशत . नदी की धारा मोड़ने के प्रति इलाके के लोगों में दिख रही उम्मीद सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहिनिया में गंडक नदी का कटाव अभी जारी है. काला मटिहिनिया में जिस तरह कटाव हो रहा है उससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. गांव के लोग अब भी सहमे हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:52 AM

दहशत . नदी की धारा मोड़ने के प्रति इलाके के लोगों में दिख रही उम्मीद

सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहिनिया में गंडक नदी का कटाव अभी जारी है. काला मटिहिनिया में जिस तरह कटाव हो रहा है उससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. गांव के लोग अब भी सहमे हुए हैं. नदी में 15 सितंबर तक बाढ़ आने की आशंका बनी रहती है. नदी का कटाव इतना तेज हो रहा कि पिछले पांच दिनों में डेढ़ सौ एकड़ से अधिक खेती की जमीन को काट चुका है. हालांकि विशंभरपुर में कटाव रोकने के लिए यूपी के पीलीभीत से आये एक्सपर्ट रिबइ राम तथा अजय मौर्य की गवई तकनीक सफल होते दिखने लगा है.
हालांकि कटाव को पूरी तरह से अभी नहीं रोका जा सका है. लेकिन, इलाके के लोगों को अब भरोसा होने लगा है कि इस तकनीक से कटाव कम हो रहा है. यह तकनीक सफल रहा तो इलाके के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर है. ग्रामीणों का मानना है कि गांव की तकनीक से नदी शांत है, जबकि कटाव को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से अब तक लाखों रुपये पानी में बहाये जा चुके हैं. यहां ग्रामीण श्रमदान कर कटाव को रोकने में सफल दिख रहे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि नदी का कटाव थम गया, तो नदी की धारा को भी बीच में पहुंचाया जा सकता है. बाढ़ दियारा संघर्ष समिति के सदस्य दिन-रात कटाव को रोकने के लिए प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version