वाटर सप्लाइ वाहन से 308 बोतल विदेशी शराब बरामद
फुलवरिया : बुधवार को एक नये तरीके से शराब के कारोबार को संचालित करने का मामला सामने तब आया, जब भोरे की तरफ से पानी की सप्लाइ करनेवाले वाहन पर सैकड़ों बोतल शराब जब्त की गयी. श्रीपुर प्रभारी मो नौशाद को गुप्त सूचना मिली थी कि भोरे की तरफ से एक सफेद रंग की जीप […]
फुलवरिया : बुधवार को एक नये तरीके से शराब के कारोबार को संचालित करने का मामला सामने तब आया, जब भोरे की तरफ से पानी की सप्लाइ करनेवाले वाहन पर सैकड़ों बोतल शराब जब्त की गयी. श्रीपुर प्रभारी मो नौशाद को गुप्त सूचना मिली थी कि भोरे की तरफ से एक सफेद रंग की जीप पर काफी मात्रा में शराब रखी गयी है. उसे हथुआ की तरफ किसी कारोबारी के यहां पहुंचायी जानी है. पुलिस ने गाड़ी को अपनी जद में लेने के लिए जाल बिछा दिया.
जब भोरे की तरफ से आनेवाले सभी वाहनों की जांच की जाने लगी, तभी मिश्र बतरहां पहुंचे पूर्व सूचित वाहन को देखते ही पुलिस को उसमें शराब होने का अंदेशा हो गया. पुलिस द्वारा वाहन को रोक श्रीपुर ओपी लाकर विधिवत जांच की गयी, तो उसमें घर-घर पानी की सप्लाइ देनेवाले कंटेनरों के बीच कार्टन में भर कर रखी गयी विदेशी शराब की 308 बोतलें बरामद की गयीं. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया.