कुचायकोट में थमा वाहनों का पहिया, लगा महाजाम

कुचायकोट : नेशनल हाइवे -28 पर ट्रकों का पहिया थम गया और देखते-ही-देखते हाइवे पर महाजाम लग गया. यूपी में भी 25 किमी लंबा जाम हो गया. जाम ऐसा लगा कि घंटों एंबुलेंस को भी फंसना पड़ा.उधर श्रीलंका और भूटान के सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इस महाजाम के शिकार हो गये. भूख और प्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 4:10 AM

कुचायकोट : नेशनल हाइवे -28 पर ट्रकों का पहिया थम गया और देखते-ही-देखते हाइवे पर महाजाम लग गया. यूपी में भी 25 किमी लंबा जाम हो गया.

जाम ऐसा लगा कि घंटों एंबुलेंस को भी फंसना पड़ा.उधर श्रीलंका और भूटान के सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इस महाजाम के शिकार हो गये. भूख और प्यास से उन्हें तड़पना पड़ा. आधा दर्जन बसें कुशीनगर से बोध गया के लिए जा रही थी. यूपी के बॉर्डर बहादुर के समीप पर्यटकों की बसें जाम में फंस गयीं.

गोपालगंज से गोरखपुर आने-जाने वाले सभी वाहनों को जाम का शिकार होना पड़ा. सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को तमकुही राज से गोपालगंज आने के लिए बलथरी तक बाइक का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि यूपी की बॉर्डर पर स्थित इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर पर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की इंट्री का काम स्लो होने से रविवार की सुबह पांच बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था. जाम में 15 हजार से अधिक ट्रक, जो गुजरात के गांधी नगर से पर

कुचायकोट में थमा वाहनों का…
असम के सिलचर तक जाने वाले थे, फंस गये. ट्रकों के जाम में फंसे होने के कारण बाइक तक का निकल पाना मुश्किल हो गया था. जाम के कारण एंबुलेंस को भी गोरखपुर जाने में काफी मुश्किल हुई.सदर अस्पताल से रेफर शराब पीने से गंभीर मरीज सुदर्शन महतो को गोरखपुर ले जाने के दौरान एक घंटे तक सलेमगढ़ चौक पर जाम में फंसना पड़ा. बाद में लोगों की पहल से जाम के बीच एंबुलेंस को गोरखपुर भेजा जा सका.जाम के पीछे बलथरी चेकपोस्ट पर सेल टैक्स बैरियर पर ट्रकों की इंट्री में काफी स्लो होना बताया जा रहा. एक ट्रक की इंट्री में 20 मिनट का समय लगना बताया जा रहा है. जब इस संबंध में सेल टैक्स के प्रभारी नोडल अधिकारी सीके वर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया. जबकि बैरियर पर तैनात प्रभारी अधिकारी शंभुनाथ ने डीटीओ से संपर्क करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version