10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार अभियुक्तों के घर िचपकाया गया इश्तेहार

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में फरार छह अभियुक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद पुलिस अब कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. कांड के आइओ सदर पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने सीजेएम राम अवध प्रसाद की अदालत में कुर्की के लिए अर्जी दी है. न्यायालय से कुर्की […]

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में फरार छह अभियुक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद पुलिस अब कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. कांड के आइओ सदर पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने सीजेएम राम अवध प्रसाद की अदालत में कुर्की के लिए अर्जी दी है. न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलते ही पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी. इसके पहले न्यायालय ने सोमवार को फरार छह अभियुक्तों पर इश्तेहार जारी किया था.

खजूरबानी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले में तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर
फरार अभियुक्तों के घर…
विमल कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें महिला समेत 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर 19 अगस्त को जेल भेज दिया था, जबकि छह आरोपित अब भी फरार हैं. तीन सितंबर को कोर्ट ने फरार अभियुक्त कन्हैया पासी, लालझरी देवी, कैलाशो देवी, रीता देवी, ग्रहण पासी और इंदू देवी के विरुद्ध वारंट निर्गत किया था.
क्या खजूरबानी का मामला
15-16 अगस्त को खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. 19 अगस्त को गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया. बाद में कांड के मुख्य आरोपित नगीना पासी और लालबाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से अब तक चार महिलाओं समेत छह आरोपित फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर सीवान, चंपारण समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें