गोपालगंज शराबकांड : फरार आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया
गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज के खजूरबानी शराबकांड में फरार छह अभियुक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद पुलिस अब कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. कांड के आइओ सदर पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने सीजेएम राम अवध प्रसाद की अदालत में कुर्की के लिए अर्जी दी […]
गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज के खजूरबानी शराबकांड में फरार छह अभियुक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. इसके बाद पुलिस अब कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. कांड के आइओ सदर पुलिस इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने सीजेएम राम अवध प्रसाद की अदालत में कुर्की के लिए अर्जी दी है.
न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलते ही पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी. इसके पहले न्यायालय ने सोमवार को फरार छह अभियुक्तों पर इश्तेहार जारी किया था. खजूरबानी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले में तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराया था,
जिसमें महिला समेत 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर 19 अगस्त को जेल भेज दिया था, जबकि छह आरोपित अब भी फरार हैं. तीन सितंबर को कोर्ट ने फरार अभियुक्त के विरुद्ध वारंट निर्गत किया था.