गोपालगंज के छात्र की चंडीगढ़ में हुई मौत, घर में मचा कोहराम
मांझा : प्रखंड के पुरानी बाजार मांझा के छात्र अजीत की मौत चंडीगढ़ में बुखार लगने से हो गयी. छात्र वहां रह कर इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की देर रात उसका शव पहुंचते हीं परिजनों में जहां चीत्कार मच गया वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बताया गया है कि पुरानी […]
मांझा : प्रखंड के पुरानी बाजार मांझा के छात्र अजीत की मौत चंडीगढ़ में बुखार लगने से हो गयी. छात्र वहां रह कर इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की देर रात उसका शव पहुंचते हीं परिजनों में जहां चीत्कार मच गया वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बताया गया है
कि पुरानी बाजार के रम्भू प्रसाद का 19 वर्षीय लड़का अजीत कुमार चंडीगढ़ के स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में बी टेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. रविवार की रात वह मंेजाइटिस बुखार से पीडि़त हो गया जिसे कॉलेज प्रबंधन ने जीएमसीएच चंडीगढ़ में भरती कराया. इलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात छात्र का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते हीं उसकी मां प्रेमशिला देवी बेहोश हो गयी. इधर छात्र की मौत से पूरा गांव मर्माहत हो गया.