बरहिमा में ट्रक से मोतिहारी के बुजुर्ग को कुचला, गयी जान

गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा में अनियंत्रित ट्रक ने एनएच 28 पर बेटे के साथ पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया. हादसे में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए बरौली अस्पताल में परिजन लेकर गये, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 3:59 AM

गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा में अनियंत्रित ट्रक ने एनएच 28 पर बेटे के साथ पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया. हादसे में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए बरौली अस्पताल में परिजन लेकर गये, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के सुमन ठाकुर ने अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सुमन ठाकुर अपने पिता अंबिका ठाकुर के साथ बरहिमा मोड़ के पास बस से उतरकर पैदल जा रहे थे, तभी हादसा हुआ.

वाहन के धक्के से गयी थी आभूषण व्यवसायी की जान
गोपालगंज. पुरानी चौक मोहल्ले के आभूषण व्यवसायी शर्माजी प्रसाद के पुत्र उज्जवल सोनी की मौत वाहन के धक्के से हुई थी. पीडि़त पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी अज्ञात चालक पर दर्ज करायी है. परिजनों का आरोप है कि उज्जवल सोनी अपने ससुराल मांझा पत्नी से मिलने के लिए बाइक से जा रहा था. रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एनएच 28 पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे हादसे में उसकी मौत हो गयी.
उधर, मांझा पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version