कार की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.15 करोड़ की हुई थी धोखाधड़ी
Advertisement
फर्जीवाड़े में फुलवरिया ग्रामीण बैंक के मैनेजर गिरफ्तार
कार की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.15 करोड़ की हुई थी धोखाधड़ी भोरे : फुलवरिया ग्रामीण बैंक में तैनात शाखा प्रबंधक को भोरे पुलिस की टीम ने बुधवार की देर शाम बैंक से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मैनेजर पर हुंडइ गाड़ी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.15 करोड़ की धोखाधड़ी करने […]
भोरे : फुलवरिया ग्रामीण बैंक में तैनात शाखा प्रबंधक को भोरे पुलिस की टीम ने बुधवार की देर शाम बैंक से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मैनेजर पर हुंडइ गाड़ी की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.15 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है. गिरफ्तार मैनेजर यूपी के गोरखपुर के सिविल लाइन के रहनेवाले राकेश कुमार श्रीवास्तव हैं. भोरे के प्रमुख डॉक्टर लता प्रकाश के पुत्र पिंटू कुमार श्रीवास्तव ने हुंडइ मोटर की एजेंसी दिलाने के नाम पर दो साल पूर्व भोरे प्रखंड के बगही में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पीड़ित डॉक्टर परिवार ने कार्रवाई के लिए हथुआ एसडीपीओ से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगायी. बाद में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की. कांड की अनुसंधान कर रहे सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिन्हा ने लंबे जांच के बाद मैनेजर को गिरफ्तार किया है. बुधवार की शाम भोरे पुलिस टीम के साथ फुलवरिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ बैंक के पास पहुंच कर जाल बिछा दिया. शाखा प्रबंधक बैंक का काम कर जैसे ही बाहर निकले, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि भोरे पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद तत्काल अपने साथ भोरे लेकर चली गयी. पुलिस गिरफ्तार मैनेजर से पूछताछ करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement