अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ महंगा
परिवहन विभाग ने नया शुल्क किया निर्धारित प्रधान सचिव ने डीटीओ को भेजा पत्र गोपालगंज : अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना महंगा हो गया है. परिवहन विभाग ने नया शुल्क का निर्धारण किया है. विभाग के प्रधान सचिव ने नये शुल्क लागू करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद को पत्र भेजा है. ऐसे तो […]
परिवहन विभाग ने नया शुल्क किया निर्धारित
प्रधान सचिव ने डीटीओ को भेजा पत्र
गोपालगंज : अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना महंगा हो गया है. परिवहन विभाग ने नया शुल्क का निर्धारण किया है. विभाग के प्रधान सचिव ने नये शुल्क लागू करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद को पत्र भेजा है. ऐसे तो परिवहन विभाग ने सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाने के शुल्क में लगभग 70 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुरूप गत 11 अगस्त से ही बिहार मोटर वाहन कराधान अधिनियम 2016 के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नया शुल्क निर्धारित किया गया है,जिससे लागू भी कर दिया गया है. अब आवेदकों से नयी दर पर राजस्व की वसूली की जा रही है.