सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान
सीवान : जन प्रतिनिधियों व प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां के लोग आज भी विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये हैं. ग्रामीण क्षेत्र का बिजली मिलती है, लेकिन शहरी क्षेत्र का बिल भुगतान करना पड़ता है. कई बार आंदोलन के बाद भी यह समस्या जस-की-तस बनी हुई है. नगर के लक्ष्मीपुर आंदर […]
सीवान : जन प्रतिनिधियों व प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां के लोग आज भी विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाये हैं. ग्रामीण क्षेत्र का बिजली मिलती है, लेकिन शहरी क्षेत्र का बिल भुगतान करना पड़ता है.
कई बार आंदोलन के बाद भी यह समस्या जस-की-तस बनी हुई है. नगर के लक्ष्मीपुर आंदर ढाला, हनुमंत नगर, लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला,इसलामियां नगर की आठ हजार की आबादी वार्ड नंबर 27 में बसती है. इसके बाद भी हर तरफ लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है. यहां लगभग पांच साल से बिजली की सप्लाइ पचरुखी फीडर से हो रही है. लेकिन शहरी क्षेत्र का बिल भुगतान करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने कई बार सड़क भी जाम कर चुके हैं.
लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. इसलामिया नगर लक्ष्मीपुर में छठ घाट से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क के दोनों तरफ बना नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया है और कूड़े से पट गया है. सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर में सड़क किनारे ही मुहल्ले से निकलने वाले कूड़े को गिराया जा रहा है. टावर के समीप से आंदर ढाला की तरफ जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. आंदर ढाला लक्ष्मीपुर के समीप नाली क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लगभग 100 मीटर तक जलजमाव सड़क पर है. यहीं से हुसैनगंज वाले रोड में निकलने वाली सड़क भी कीचड़ में तब्दील हो गयी है.
हनुमंत नगर से भी सिसवन ढाला निकलने वाली सड़क कई जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी है और सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. हनुमंत नगर में बनी पानी टंकी से पानी की सप्लाइ भी नहीं हो रही है.
