11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरगाह शरीफ में सुबह 7.30 बजे होगी नमाज

बकरीद की नमाज के समय की घोषणा गोपालगंज : ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज मंगलवार को अदा की जायेगी. ईदगाह और ईमामबाड़ा में भी बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. दरगाह शरीफ में बकरीद की नमाज सुबह 7.30 बजे अदा की जायेगी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान तमाम मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा […]

बकरीद की नमाज के समय की घोषणा

गोपालगंज : ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज मंगलवार को अदा की जायेगी. ईदगाह और ईमामबाड़ा में भी बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. दरगाह शरीफ में बकरीद की नमाज सुबह 7.30 बजे अदा की जायेगी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान तमाम मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा करने की घोषणा कर दी गयी. नमाज को लेकर शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया जायेगा. पुरानी चौक से होकर दरगाह शरीफ तक जानेवाले पथ पर नमाज के वक्त वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
कहां कितने बजे होगी बकरीद की नमाज
नमाज का स्थान समय
दरगाह शरीफ 7.30
भवानीगंज ईदगाह 8.45
पथरा ईदगाह 8.50
धर्मपरसा ईदगाह 9.00
डोमाहाता 9.15
सिधवलिया जामा मसजिद 8.30
हथुआ जामा मसजिद 9.00
गोपालगंज. जिले में बकरीद 13 को मनायी जायेगी. मुसलमान भाई तीन दिनों तक बकरों की कुरबानी पेश करेंगे. बकरा बाजार में अभी तक अजमेरी बकरे की कीमत सबसे ज्यादा 65 हजार रुपये है.
कुरबानी का क्या है महत्व
कुरबानी के गोश्त में गरीबों, मजबूरों का भी हिस्सा है. एक हिस्सा अपने लिए एक हिस्सा रिश्तेदारों के लिए एवं एक हिस्सा मजबूरों के लिए है. कुरबानी का खून जमीन पर गिरने से पहले अल्लाह के नजदीक कबूल हो जाता है.
कुरबानी के जानवर को खरीदने के लिए रुपये खर्च करना अल्लाह के नजदीक और चीजों पर खर्च करने से अफजल है. कुरबानी के जानवर में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. अंधा, काना, लंगड़ा, बीमार, कमजोर, जिसकी दुम, कान तिहाई से ज्यादा कटा हो तो उसकी कुरबानी जायज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें