वीआइपी गली में होती है दुर्गंध

गोपालगंज : आलीशान बिल्डिंग, बड़ी बड़ी दुकानें, कई सरकारी कार्यालय, लगता है शहर का केंद्र बिंदु है. पोस्ट ऑफिस मोड़ से आगे बढ़ते ही थाना चौक के पास सूअर जमघट लगाये हुए हैं. बगल में विद्यालय है. इसकी बगल में जमा है गंदा पानी, जिससे दुर्गंध निकल रही है. थाना गेट के सामने खड़ी जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 7:44 AM
गोपालगंज : आलीशान बिल्डिंग, बड़ी बड़ी दुकानें, कई सरकारी कार्यालय, लगता है शहर का केंद्र बिंदु है. पोस्ट ऑफिस मोड़ से आगे बढ़ते ही थाना चौक के पास सूअर जमघट लगाये हुए हैं. बगल में विद्यालय है. इसकी बगल में जमा है गंदा पानी, जिससे दुर्गंध निकल रही है. थाना गेट के सामने खड़ी जब्त गाड़ियां रखी गयी हैं जिससे सड़क का न सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा अवरुद्ध है, बल्कि नाला भी बंद है. आगे बढ़ने पर मारवाड़ी मुहल्ले में एक ही पोल पर पांच सौ से अधिक तार लटके हैं. ये लटके तार भय पैदा कर रहे हैं.
रिहायशी और व्यावसायिक इलाके की दुर्दशा कई सवाल खड़े कर रही है. यूं तो आय की दृष्टि से नगर पर्षद को यहां से सर्वाधिक आय होती है, लेकिन जो विकास दिख रहा है वह लोगों का है. बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र के होने के बावजूद भी यहां उम्मीद से कम विकास के कार्य हुए हैं. यहां के मूल वासियों में दर्द है कुव्यवस्था का. कई ऐसे हैं जिन्हें आज तक राशन कार्ड नसीब नहीं हुआ है, जबकि ये होल्डिंग टैक्स अदा करते हैं. कई ऐसे भी मिले जो जन्म प्रमाणपत्र के लिए दौड़ लगा कर थक चुके हैं. हालात से लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version