62.5 लाख खर्च होने के बाद भी नहीं टपका एक बूंद पानी
गोपालगंज : वर्ष 2014-15 में प्रखंड के एक विद्यालय में टंकी लगा कर बच्चों को नल का जल मुहैया कराने की योजना चलायी गयी. लाखों की राशि खर्च कर दी गयी, लेकिन न तो कभी नल से जल टपका और न ही बच्चों को शुद्ध पेयजल मिला. यह हाल है बरौली में बीआरजीएफ योजना का. […]
गोपालगंज : वर्ष 2014-15 में प्रखंड के एक विद्यालय में टंकी लगा कर बच्चों को नल का जल मुहैया कराने की योजना चलायी गयी. लाखों की राशि खर्च कर दी गयी, लेकिन न तो कभी नल से जल टपका और न ही बच्चों को शुद्ध पेयजल मिला. यह हाल है बरौली में बीआरजीएफ योजना का.
इस योजना के अंतर्गत एक स्कूल में मोटर के साथ पानी टंकी बैठा कर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करनी थी, साथ ही बेसिन लगाने के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध करानी थीं. प्रखंड के सभी स्कूलों में यह योजना कागजों में पूरी कर ली गयी है, लेकिन हकीकत यह है कि कहीं से भी नल का जल नहीं टपक रहा है. प्रति स्कूल इस सुविधा के नाम पर 2.5 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.