23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालमटिहनिया के 75 घर गंडक नदी में समाये

कटाव से पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी सासामुसा : गंडक नदी का कटाव दिनों दिन विकराल होती जा रही है. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया और विश्वंभरपुर पंचायत में गंडक नदी का कटाव बेकाबू हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर कालामटिनिया गांव के 75 घर नदी में समा चुके हैं. लोग अपने घरों को […]

कटाव से पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी
सासामुसा : गंडक नदी का कटाव दिनों दिन विकराल होती जा रही है. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया और विश्वंभरपुर पंचायत में गंडक नदी का कटाव बेकाबू हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर कालामटिनिया गांव के 75 घर नदी में समा चुके हैं. लोग अपने घरों को तोड़ कर खाली करने में लगे हैं. विश्वंभरपुर के वार्ड नंबर चार का अस्तित्व मिटाने के बाद अब नदी वार्ड नंबर पांच के अधिकतर हिस्सा को अपनी आगोश में ले चुकी है. नदी का कटाव इतना भयंकर है कि वार्ड पांच और छह के अलावा हजाम टोली पर भी खतरा मंडराने लगा है.
ग्रामीण बताते हैं कि वार्ड नंबर पांच का अस्तित्व सोमवार तक समाप्त हो जाने की आशंका बनी हुई है. सैकड़ों एकड़ गन्ना और धान की फसल भी नदी में समा चुकी है. कल तक जहां लोगों का गृहस्थी थी, वहां आज नदी की धारा बह रही है. पंचायत की मुखिया शायदा खातून तथा असगर अली ने बताया कि नदी के विनाशकारी रूप ने वार्ड नंबर पांच में दारोगा सिंह, राम सूरत कुशवाहा, वकील यादव, मंशी यादव, अमरेंद्र यादव, लाल बाबू यादव, राजेश यादव, कृष्णा यादव, शिवशंकर यादव, पारस यादव समेत 75 लोगों के घर नदी में 24 घंटे के भीतर समा गया है. अब तक 160 परिवार बेघर हो चुके हैं.
गांव से बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद होने के कारण इनकी जान सांसत में पड़ी हुई है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता शरत कुमार ने कटाव स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है. अधिकारियों का मानना है कि नदी तेजी से गोपालगंज की ओर शिफ्ट कर रही है. इसके कारण गांव में कटाव हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें