profilePicture

अब ऑनलाइन होगा जमीन का दाखिल-खारिज

गोपालगंज : अब जमीन की दाखिल खारिज ऑन लाइन होगी. इसको लेकर बिहार सरकार का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तैयारी में जुट गया है ताकि जिले के सभी अंचल एवं निबंधन कार्यालयों को संबद्ध कर जमीन का ऑनलाइन दाखिल -खारिज के कार्यों को प्रभावी बनाये जा सके. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:07 AM

गोपालगंज : अब जमीन की दाखिल खारिज ऑन लाइन होगी. इसको लेकर बिहार सरकार का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तैयारी में जुट गया है ताकि जिले के सभी अंचल एवं निबंधन कार्यालयों को संबद्ध कर जमीन का ऑनलाइन दाखिल -खारिज के कार्यों को प्रभावी बनाये जा सके. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी चल रही है.

प्रत्येक अंचल कार्यालय में आधुनिक अभिलेखागार का निर्माण कराये जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सभी अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार का निर्माण करा कर भू-अभिलेखों का सही ढंग से संधारण किया जा सके. इतना ही नहीं विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती अधिनियम के तहत रिसर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए अद्यतन खतियान भी तैयार किया जाना है.

वहीं रि-सर्वे कार्य के पूर्ण होने के बाद चकबंदी कार्य भी शुरू किया जायेगा. वहीं वैसे भूमिहीन परिवार, जिन्हें घर बनाने तक के लिए जमीन नहीं है, वैसे सुयोग्य एवं भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर जमीन मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version