स्वच्छ पेयजल के लिए शहर में लगेंगे आठ नये ट्यूबवेल
खुशखबरी. शहर की प्यास बुझाने पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये मुख्यमंत्री पेयजल निय योजना के तहत शहर के 11 से लेकर 28 वार्डों में 37.25 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाने और ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया जायेगा. गोपालगंज : शहर की प्यास बुझाने के लिए नगर पर्षद की मुहिम अब रंग लाने लगी […]
खुशखबरी. शहर की प्यास बुझाने पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये
मुख्यमंत्री पेयजल निय योजना के तहत शहर के 11 से लेकर 28 वार्डों में 37.25 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाने और ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया जायेगा.
गोपालगंज : शहर की प्यास बुझाने के लिए नगर पर्षद की मुहिम अब रंग लाने लगी है.शहर के प्रत्येक घर में जल्द ही नल का कनेक्शन होगा, ताकि लोगों की प्यास बुझाने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके. इसके लिए नगर पर्षद ने कवायद शुरू कर दिया है. मुख्य मंत्री पेयजल योजना के तहत शहर के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करानी है. इसके लिए पूर्व से योजना कुछ वार्डों के लिए चल रहा है. शेष वार्डों में व्यवस्था करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है. इस योजना पर कुल 37.25 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. यह योजना वार्ड 11 से वार्ड 28 तक के लिए होगी.
इसके तहत जहां 9.59 किमी पाइप लाइन बिछाये जायेंगे वही 8 ट्यूब वेल भी लगाये जायेंगे. इस योजना से 18 वार्ड के कुल 6177 हाउस होल्डर लाभान्वित होंगे. नगर पर्षद डीपीआर बनाने का कार्य जल्द ही शुरू करेगा.
पेयजल के लिए पूर्व से चल रही है 15 करोड़ की योजना
जलमीनार की जगह लगेंगे ट्यूब वेल
घर-घर में शुद्ध नल का जल पहुंचाने के लिए अब जलमीनार नहीं बनेगा. नये नियम और नीति के तहत जलमीनार के जगह ट्यूब वेल लगेंगे. पूर्व की योजना के तहत बन रहे जल मीनार चालू रहेंगे. ट्यूब वेल से डाॅयरेक्ट पानी की सप्लाई की जायेगी जो सुबह और शाम चार-चार घंटे होगी.
एक नजर में नई योजना का लक्ष्य
कुल लागत37.25 करोड़
लाभान्वित वाले वार्ड 18
लाभान्वित वाले होल्डर 6177
ट्यूबवेल की संख्या 08
पाइप लाइन की लंबाई 95910 मीटर
पूर्व से चल रही योजना
लागत का लक्ष्य 15 करोड़
जलमीनार 02
पाइप की लंबाई11220 मीटर
लाभान्वित होने वाले होल्डर3524
कुल लाभान्वित वार्ड 10
योजना की समयावधि 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य
क्या कहती हैं नगर पार्षद
10 वार्डों में नल का जल पहुंचाने के लिए कार्य जारी है. शेष 18 वार्डों के लिए राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है.जल्द ही डीपीआर बना कर टेंडर किया जायेगा. प्रयास है कि निर्धारित समय से पूर्व योजना को पूरा किया जाय.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज