कटेया में अज्ञात बीमारी से बिगड़ी महिला की हालत

कटेया (गोपालगंज) : कटेया प्रखंड के शामदास बगहीं और पड़ोसी गांव रामदास बगहीं में तीन दिनों में हुईं तीन मौतों के बाद एक और महिला को बीमारी ने जकड़ लिया है. पीड़ित महिला को गोरखपुर में भरती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, आश्वासन के बाद भी मेडिकल टीम बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 4:42 AM

कटेया (गोपालगंज) : कटेया प्रखंड के शामदास बगहीं और पड़ोसी गांव रामदास बगहीं में तीन दिनों में हुईं तीन मौतों के बाद एक और महिला को बीमारी ने जकड़ लिया है. पीड़ित महिला को गोरखपुर में भरती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, आश्वासन के बाद भी मेडिकल टीम बुधवार को गांव नहीं पहुंची. ग्रामीण लगातार हुईं तीन मौतों और एक महिला के बीमार होने से दहशत में हैं. हालांकि, बुधवार को कटेया

कटेया में अज्ञात बीमारी…
रेफरल अस्पताल की ओर से गांव में फॉगिंग शुरू करा दी गयी है. बता दें कि शामदास बगहीं गांव में रविवार को सुशील भगत के दो बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. इसके बाद सोमवार को रामदास बगहीं में एक महिला की मौत हो गयी. तीनों मरीजों को तेज बुखार था. हालांकि, मंगलवार को पहुंचे सीएस डॉ एमपी शर्मा ने जांच कर दोनों मामलों को अलग-अलग बताया था. इधर, उनके जाने के कुछ ही घंटों बाद मृत महिला रमावती कुंवर के पड़ोसी संजय भर की पत्नी सुभावती देवी की हालत बिगड़ने लगी.
सुभावती देवी को भी तेज बुखार की शिकायत हुई. यह देखते ही घर वाले उसे लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गये. इस स्थिति को देखते हुए दोनों गांवों में दहशत का माहौल है. वहीं, सीएम के आदेश के बाद भी मेडिकल टीम के गांव नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
तेज बुखार से अब तक तीन की हो चुकी है मौत
नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
फॉगिंग का काम शुरू, पीड़ित महिला गोरखपुर में भरती

Next Article

Exit mobile version