शराब के नशे में आठ लोग गिरफ्तार
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी-बिहार बॉर्डर के पास बथना गांव में अभियान चला कर आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मांझा के दानापुर के आफताब आलम, हजरत अली, उचकागांव के नक्छेद महतो, कुचायकोट के केदार प्रसाद, मांझा के उमेश कुमार, मो सोहराब आदि शामिल हैं. […]
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी-बिहार बॉर्डर के पास बथना गांव में अभियान चला कर आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मांझा के दानापुर के आफताब आलम, हजरत अली, उचकागांव के नक्छेद महतो, कुचायकोट के केदार प्रसाद, मांझा के उमेश कुमार, मो सोहराब आदि शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि यूपी से ये सभी शराब पीकर आ रहे थे. ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच करने के बाद सभी को पकड़ा गया. देर शाम सभी को जेल भेज दिया.