आश्रितों को मिला 4-4 लाख मुआवजा खजूरबानी शराब कांड

पीड़ित महिला को चेक देते डीएम राहुल कुमार. आंखों में आंसू लिये मायूस होकर लौट गयी नेशा गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड में मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से रविवार को चार- चार लाख रुपये का मुआवजे का चेक दिया गया. चेक मिलते ही परिजनों की आंखों से आंसू छलक आये. दिल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 4:00 AM

पीड़ित महिला को चेक देते डीएम राहुल कुमार.

आंखों में आंसू लिये मायूस होकर लौट गयी नेशा
गोपालगंज : खजूरबानी शराब कांड में मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से रविवार को चार- चार लाख रुपये का मुआवजे का चेक दिया गया. चेक मिलते ही परिजनों की आंखों से आंसू छलक आये. दिल में दफन हुआ गम आंसुओं में बहने लगा. अधिकारियों ने उन्हें समझा कर शांत कराया. समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम राहुल कुमार ने खजूरबानी शराब कांड में मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के रूप में चार-चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया.
खजूरबानी शराब कांड में मांझा के ख्वाजेपुर के शशिकांत चौहान की पत्नी कंचन देवी, हरखुआ के दीनानाथ मांझी की पत्नी रीना देवी, रामजी शर्मा की पत्नी श्याम सुंदर देवी, पुरानी चौक के परमा महतो की पत्नी जितन देवी, थावे के अमैठी के अनिल राम की पत्नी अमृता देवी, हजियापुर के रहनेवाले दुर्गेश साह की पत्नी चंदा देवी, सिधवलिया के सुरवनिया गांव के झमेंद्र महतो की पत्नी झुनी देवी, छवही तक्की के भुटेली शर्मा की पत्नी बेबी देवी,
बत्तीस महतो की पत्नी छबीता देवी, मुन्ना कुमार के आश्रित शुकलाल साह, साधु महतो की पत्नी रीता देवी, थावे विदेशी टोला के मनोज साह की आश्रित गीता देवी को चेक दिया गया. चेक वितरण के समय पंचायत सचिव और विकास मित्र की पहचान के आधार पर इन्हें चेक दिया गया. इस मौके पर ओएसडी डीपी शाही, बीडीओ किरण कुमारी, मुख्य पार्षद संजू देवी, मांझा के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासू, सिधवलिया के बीडीओ दिनेश कुमार, उत्पाद विभाग के लोक अभियोजक रवि भूषण श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद इमामूल खातून, रवींद्र प्रसाद मुखिया छोटे आदि मौजूद थे. प्रशासन की तरफ से कुल 12 पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version