जन चेतना से ही सफल होगी शराबबंदी : सीएम नीतीश
संवाद : दीदियों से निरंतर अभियान चलाने का आह्वान गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून से नहीं जन चेतना से शराबबंदी सफल होगी. इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि शराबबंदी से पूर्व भी जहरीली शराब से बिहार के कई जिलों सहित उत्तर प्रदेश में भी मौत […]
संवाद : दीदियों से निरंतर अभियान चलाने का आह्वान
गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून से नहीं जन चेतना से शराबबंदी सफल होगी. इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि शराबबंदी से पूर्व भी जहरीली शराब से बिहार के कई जिलों सहित उत्तर प्रदेश में भी मौत हुई हैं. शराबबंदी से मौत का मामला कहीं से नहीं जुड़ा हुआ है.
उन्होंने आंबेडकर भवन में जीविका के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. जब मैं रक्षाबंधन के दिन पटना के पार्क में वृक्षों को राखी बांधने के लिए गया, तो मीडिया के लोगों ने मुझसे सवाल किया. गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत हो रही है. सभी मरीज एक ही तरह की बीमारी से मर रहे हैं. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अधिक-से-अधिक मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराएं. 24 से 48 घंटे के बाद पोस्टमार्टम होने पर जहरीली शराब जांच में नहीं आ सकती है.
कै-दस्त के बाद पेट खाली हो जाता है. ऐसे में मीडिया कर्मियों की बाइट को सुनें, फिर रिपोर्ट करें. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों को कहा गया कि खुल कर बोलें, घबराये नहीं. कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसके बाद से जहरीली शराब से मौत के मामले में मौजूद साक्ष्यों के आधार पर उनके परिजनों को चार चार लाख रुपये की मुआवजा राशि चेक के माध्यम से मुहैया करायी गयी.
शेष चार पीड़ित परिवारों को भी मुआवजे की राशि मुहैया कराये जाने की कार्रवाई चल रही है. जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, उन्हें दो लाख रुपये की अनुदान राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बनानेवालों को उम्रकैद की सजा होगी. वहीं, पिलानेवाले को फांसी तक की सजा दी जायेगी. महात्मा गांधी के जन्मदिवस दो अक्तूबर से नयी शराब नीति लागू होगी, जिसमें यूपी, झारखंड, बंगाल, नेपाल कहीं से भी शराब पीकर बिहार में आने पर कार्रवाई होगी.