अस्पताल में इलाज के लिए इंतजार करते मरीज.
Advertisement
अनुमंडलीय अस्पताल की नहीं सुधरी व्यवस्था, लोग परेशान
अस्पताल में इलाज के लिए इंतजार करते मरीज. नाम अनुमंडलीय अस्पताल,व्यवस्था उप स्वास्थ्य केन्द्र से भी बत्तर हथुआ : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधर रही है. अस्पताल में जो व्यवस्था है, वो दिन-ब-दिन बत्तर होते जा रही है. काश यहां वरीय अधिकारियों की नजर पड़ती तो अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होती. कहने […]
नाम अनुमंडलीय अस्पताल,व्यवस्था उप स्वास्थ्य केन्द्र से भी बत्तर
हथुआ : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधर रही है. अस्पताल में जो व्यवस्था है, वो दिन-ब-दिन बत्तर होते जा रही है. काश यहां वरीय अधिकारियों की नजर पड़ती तो अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होती. कहने को तो यह अनुमंडलीय अस्पताल है, लेकिन व्यवस्था के मायने में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर है. अस्पताल में चारों ओर कुव्यवस्था के आलम साफ दिखाई दे रहा है. यहां पिछले छह माह से चार डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था है.
अस्पताल में तैनात डाॅक्टर समय पर ड्यूटी नहीं करते हैं. इससे मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. कहने को तो अस्पताल सारी सुविधाओं लैस है, लेकिन अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ब्लड बैंक आदि सुविधाएं बंद हैं. मामूली चोट लगने पर भी मरीजों का इलाज के लिए यहां समुचित व्यवस्था ठप है. ओपीडी डाॅक्टरों की कमी से पिछले छह माह से नियमित नहीं चल रहा है. यहां जो व्यवस्था है उसकी सुविधा लेने के लिए मरीजों को अलग से रुपये देने पड़ते हैं.
प्रसव में होती है धन उगाही
हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को प्रसव में भी रुपये देने पड़ते हैं. अस्पताल में तैनात एएनएम, आशा, ममता तथा दाई के द्वारा धन उगाही की जाती है. प्रसव पीड़ित के परिजनों से पांच सौ से दो हजार रुपये तक वसूली की जाती है. हालांकि उन अवैध वसूली में कार्यालय सहित डॉक्टर की भी हिस्सेदारी होती है.
मामले में होगी कार्रवाई
अस्पताल की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. प्रसव में धन उगाही की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. इस तरह के मामले में संलिप्त कर्मचारियों को बक्सा नहीं जायेगा.
डाॅ उषा किरण वर्मा, डीएस, हथुआ अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement