profilePicture

गूंजे पाकिस्तान विरोधी नारे

श्रद्धांजलि . आतंकी हमले के विरोध में िनकाला आक्रोश मार्चप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:21 AM

श्रद्धांजलि . आतंकी हमले के विरोध में िनकाला आक्रोश मार्च

ग्रामीणों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा
गोपालगंज : जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को हजियापुर एवं कैथवलिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च की शुरुआत हजियापुर चौक से हुई जहां पर ग्रामीणों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा.
इसके बाद पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए ग्रामीण थाना चौक, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक, आंबेडकर चौक, घोष चौक, पुरानी चौक होते पुन: मौनिया चौक पर पहुंचे, जहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व बाबू आदर्श चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक कुंजबिहारी श्रीवास्तव और शिक्षक अनिल कुमार शर्मा ने किया. इस मौके पर उपमुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद प्रमोद शर्मा, दिलदार हुसैन, वीपेंद्र सिंह, राजन सिंह, अजय कुमार यादव, अर्जुन मांझी, अभिषेक सिंह, रजत कुमार, संजय दूबे, प्रभात कुमार, चंद्रकांत पांडेय, पवन सिंह, अमित कुमार, अभय यादव, रवि कुमार श्रीवास्तव, टुक्कर साह, प्रमोद साह, अनूप सोनी शामिल थे.
वहीं, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष नीलमणि शाही के नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला मौनिया चौक पर दहन किया. इस मौके पर विजय यादव, शिवेंद्र कुमार, जमशेद आलम, रिंकू ओझा, नवनीत कुमार, रौशन कुमार, कुलभूषण, अंजनी कुमार, नीरज राय, नीलेश सिंह, अनिल सिह, विवेक राय आदि थे.
शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
गोपालगंज. अध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ रामेश्वर उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन भी रखा गया. संबोधन के दौरान शिक्षकों ने कहा कि जवानों पर हमला कायरतापूर्ण करतूत है. देश तथा शिक्षक संघ जवानों को नमन करता है तथा केंद्र सरकार से मांग करता है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे.
मौके पर शिक्षक नेता छोटे लाल प्रसाद गुप्ता, लालदीप राय, वीरेंद्र सिंह, अमर राय, वीशंधर मिश्र, अवध बिहारी सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र राय, अबुल कलाम, शंकर महतो, शंकर यादव व बाबू लाल चौधरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version