ठनका गिरने से दो पशुओं की मौत, बाल बाल बचे किसान

उचकागांव : फुलवरिया प्रखंड के सेलार खुर्द गांव में ठनका गिरने से दो पशुओं की मौत हो गयी है. वहीं किसान बाल–-बाल बच गये हैं. शुक्रवार के दिन हो रही बारिश के दौरान तेज कड़कड़ाहट के साथ आसमानी बिजली चमक रही थी. इसी बीच ठनका गिरने से दो पशु मर गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 7:45 AM
उचकागांव : फुलवरिया प्रखंड के सेलार खुर्द गांव में ठनका गिरने से दो पशुओं की मौत हो गयी है. वहीं किसान बाल–-बाल बच गये हैं. शुक्रवार के दिन हो रही बारिश के दौरान तेज कड़कड़ाहट के साथ आसमानी बिजली चमक रही थी. इसी बीच ठनका गिरने से दो पशु मर गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के मैनेजर यादव अपनी दो भैसों को धूप से बचने के लिए पेड़ की छाया में बांध कर रखे थे. इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश को देखते हुए किसान अपने पशुओं को वहां से हटाने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच आसमान में बादल के गरजने पर किसान वहां से हट गये. अचानक आसमान से कड़कड़ाहट के साथ ठनका गिरा, जो मवेशियों के पास लगे पेड़ पर गिर गया.
ठनका गिरने से दोनों पशुओं की मौत हो गयी. पशुओं की मौत का खुलासा तब हुआ जब बारिश समाप्त होने के बाद किसान अपने पशुओं के पास पहुंचे, तो पाया कि दोनों पशुओं की मौत हो गयी है. यह संयोग मात्र ही था कि ठनका गिरने के पहले ही किसान वहां से हट गये और इससे उनकी जान बच गयी. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फुलवरिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार व सीओ रामानंद सागर को मौखिक रूप से देने की बात बतायी गयी है.सीओ ने बताया कि कर्मचारी को घटना की जांच के लिए भेज दिया गया है.