गोपालगंज : शराब बंदी के बाद माफिया पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. गैस सिलिंडर, ट्रांसपोर्ट गाड़ी के बाद अब पानी की टंकी में छिपा कर शराब रखने का खुलासा हुआ है. शहर के सरेया मोहल्ले में छत पर पानी की टंकी में शराब भारी मात्रा में रखा गया था. डिलिवरी ब्वॉय से शहर में ऑर्डर मिलने पर पहुंचायी जा रही थी. गुप्त सूचना मिलने पर एसपी रवि रंजन कुमार ने टीम गठित कर सरेया मोहल्ले के मनीष कुमार के यहां देर रात छापेमारी की. छापेमारी दौरान छत पर पानी टंकी से 251 बोतल अंगरेजी शराब मिली.
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बरौली के भड़कुइया निवासी शशिकांत कुमार, सरेया वार्ड पांच के संतोष कुमार, तथा मनीष सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास से शराब बिक्री के 27 हजार रुपये और बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवक शहर में डिलिवरी के रूप में काम करते थे. ऑर्डर मिलने पर घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पैसा लेते थे.
कारोबार में जुड़े विजय कुमार, चुमन कुमार, सोनू कुमार, कुंदन सिंह, बुलेट यादव समेत आधा दर्जन शराब माफियाओं की तलाश की जा रही है. पुलिस टीम छापेमारी के लिए जुटी है. उधर, नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी युवकों को देर शाम जेल भेज दिया.