दो को स्थापना दिवस पर दुधिया रोशनी से नहायेगा गोपालगंज

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनेगा जिले का स्थापना दिवस गोपालगंज : दो अक्तूबर को जिला प्रशासन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गोपालगंज जिले का स्थापना दिवस मनायेगा. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें गांधी जयंती एवं जिले के स्थापना दिवस के मौके पर दो अक्तूबर की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:41 AM

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनेगा जिले का स्थापना दिवस

गोपालगंज : दो अक्तूबर को जिला प्रशासन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गोपालगंज जिले का स्थापना दिवस मनायेगा. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें गांधी जयंती एवं जिले के स्थापना दिवस के मौके पर दो अक्तूबर की सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकालने का निर्णय लिया गया. सर्किट हाउस परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में भी स्वच्छता पर कार्यक्रम किया जायेगा. शाम में मिंज स्टेडियम में खेलकूद का आयोजन किया जायेगा.
स्थापना दिवस पर समाहरणालय सहित सभी कार्यालयों को रोशनी से सजाया जायेगा. पूरा शहर दुधिया रोशनी से नहायेगा. शाम में आंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी कला की छटा प्रस्तुत करेंगे. 18 अक्तूबर को काला दिवस मनाया जायेगा, जिसमें कलाकारों के द्वारा अपनी कला प्रदर्शित की जायेगी. बैठक में एनडीसी, राजीव रंजन सिन्हा, ओएसडी डीपी शाही सहित जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version