चेन पुलिंग रोकने के लिए िवभाग ने आरपीएफ को जारी किया निर्देश
गोपालगंज : ट्रेनों में हो रही चेन पुलिंग को रेल विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसके लिए विभाग ने निर्देश आरपीएफ को दिया है. इसकी जानकारी एएसआइ आरपीएफ थावे दिनेश करकेटा ने दी. विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आरपीएफ के जवान गांवों में जायेंगे तथा चेन पुलिंग से होनेवाले नुकसान के […]
गोपालगंज : ट्रेनों में हो रही चेन पुलिंग को रेल विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसके लिए विभाग ने निर्देश आरपीएफ को दिया है. इसकी जानकारी एएसआइ आरपीएफ थावे दिनेश करकेटा ने दी. विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आरपीएफ के जवान गांवों में जायेंगे तथा चेन पुलिंग से होनेवाले नुकसान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे.
गांवों के प्रमुख लोगों के अलावा आम जानता व मुखिया से भी संपर्क कर चेन पुलिंग रोकने के प्रयास करने पर जोर देंगे, उन्हें इसकी जिम्मेवारी भी दी जायेगी.ट्रेनों में चेन पुलिंग से काफी नुकसान होता है. एक तरफ जहां ट्रेनें लेट से चलती हैं.
वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को अपने – अपने गंतव्य स्थान पर जाने तथा दूसरी ट्रेनों से यात्रा करने को लेकर उसे पकड़ने में भी परेशानी होती है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि दूसरी ट्रेन छूट गयी तथा यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चेन पुलिंग के कारण डीजल के खर्च में भी वृद्धि हो जाती है. कई ऐसे मौके भी सुनने को मिले हैं कि इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी घट गयीं.
आरपीएफ की रहेगी नजर
ट्रेनों में आये दिन नशा खिला कर लूटने का मामला सामने आते रहा है. इसको लेकर भी रेल विभाग ने निर्देश दिया है. इसके लिए आरपीएफ के जवान कारगर कदम उठायेंगे. इसके तहत वे अभियान चलायेंगे. एएसआइ आरपीएफ करकेटा ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में काम शुरू कर दिया गया है.