पुलिस नहीं करा पायी नोटिस तामील
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में समाहर्ता के कोर्ट में सामूहिक जुर्माने का मामला विचाराधीन चल रहा है. पुलिस के द्वारा समाहर्ता कोर्ट के नोटिस तामील नहीं करा पाने के कारण सुनवाई बाधित हो रही है. इसे देखते हुए कोर्ट ने शनिवार को तीसरा रिमाइंडर एसपी के माध्यम से नोटिस तामील कराने के लिए भेजा है. […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में समाहर्ता के कोर्ट में सामूहिक जुर्माने का मामला विचाराधीन चल रहा है. पुलिस के द्वारा समाहर्ता कोर्ट के नोटिस तामील नहीं करा पाने के कारण सुनवाई बाधित हो रही है. इसे देखते हुए कोर्ट ने शनिवार को तीसरा रिमाइंडर एसपी के माध्यम से नोटिस तामील कराने के लिए भेजा है.
अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी है. खजूरबानी कांड में डीएम राहुल कुमार ने संज्ञान लेते हुए 23 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस तामील पुलिस को कराना था. इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई होनी थी. नोटिस तामील नहीं होने के कारण पुन: सुनवाई की तिथि 16 सितंबर को निर्धारण की गयी थी. इस बीच 31 अगस्त को पुलिस को स्मारपत्र भेज कर नोटिस तामील के लिए निर्देश दिया गया. 16 सितंबर को महज एक आरोपित ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा. इस मामले में अब तक तीन लोगों ने अपना पक्ष रखा है. अगली तिथि पर सुनवाई प्रभावित न हो इसके लिए पुन: रिमाइंडर दिया गया है.