शराबकांड में संलिप्त सिपाही पर दूसरी एफआइआर
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में उत्पाद विभाग ने शहर में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ दोबारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. गहन जांच-पड़ताल के बाद उत्पाद विभाग ने सिपाही की कांड में संलिप्तता पाते हुए यह कार्रवाई की है. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते आरोप लगाया है कि उसके ड्यूटी […]
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में उत्पाद विभाग ने शहर में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ दोबारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. गहन जांच-पड़ताल के बाद उत्पाद विभाग ने सिपाही की कांड में संलिप्तता पाते हुए यह कार्रवाई की है. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते आरोप लगाया है कि उसके ड्यूटी क्षेत्र में खजूरबानी में अवैध शराब का कारोबार हो रहा था. कारोबारियों से संलिप्तता के कारण ही उसने कारोबार की सूचना विभाग को नहीं दी और न ही कोई कार्रवाई हो सकी.
आरोपित जवान पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र का रहनेवाला अशोक कुमार उत्पाद विभाग में शहरी अंचल में कार्यरत था. हालांकि खजूरबानी कांड के बाद पहुंचे उत्पाद विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव केके पाठक के खजूरबानी में जांच कर लौटने के बाद विभाग ने उत्पाद आयुक्त आदित्यनारायण दास के बयान पर नगर थाने में घटना के चार दिन बाद ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी थी. एक माह से नगर थाने की पुलिस फरार सिपाही अशोक कुमार की सुराग हासिल नहीं कर सकी. इस बीच उत्पाद अधीक्षक ने अपने जांच में सिपाही को कारोबारियों से मिलीभगत की सिपाही जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.