मां सिंहासनी के चरण स्पर्श पर लगी रोक

सतर्कता. नवरात्र में थावे मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात होगी स्पेशल टीम सिंहासिनी के दरबार से लेकर पंडालों तक प्रशासन की नजर होगी. थावे में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन इस बार सुविधाओं का विशेष ख्याल रखेगा. वहीं, पूजा पंडाल समिति पर भी नजर होगी. इसके लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:44 AM

सतर्कता. नवरात्र में थावे मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात होगी स्पेशल टीम

सिंहासिनी के दरबार से लेकर पंडालों तक प्रशासन की नजर होगी. थावे में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन इस बार सुविधाओं का विशेष ख्याल रखेगा. वहीं, पूजा पंडाल समिति पर भी नजर होगी. इसके लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किया है.
थावे : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां सिंहासनी के चरण स्पर्श पर नवरात्र भर पाबंदी लगा दी गयी है. इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. सीसीटीवी से मंदिर से लेकर मेले तक को कवर किया जायेगा. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. मां के दरबार में प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं. आस्था की इस स्थली पर उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुट गया है. रविवार को थावे स्थित विवाह भवन में डीएम राहुल कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर नवरात्र में थावे में विधि-व्यवस्था से लेकर एक एक सुविधा पर न सिर्फ चर्चा की,
बल्कि सुविधा बहाल करने के लिए अधिकारियों को जिम्मा भी दिया. नवरात्र में मां का दरबार न सिर्फ आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा, बल्कि पूरे परिसर में बिजली की विशेष व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए बिजली विभाग को डीएम ने निर्देश दिया है. पेयजल के लिए अतिरिक्त चापाकल लगाये जायेंगे.
खराब पड़े चापाकल दुरुस्त होंगे. नवरात्र के पूर्व ही मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है. डॉक्टरों की टीम कैंप लगा कर चिकित्सा व्यवस्था बहाल करेगी, वहीं शौचालयों को ठीक कराया जायेगा तथा चलंत शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी. डीएम ने स्पष्ट कहा है कि आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में डीडीसी दयानंद मिश्रा एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एसपी रविरंजन, एसडीपीओ मनोज कुमार,
डीएसपी विभाष कुमार, सभी बीडीओ, सीओ एवं अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रत्येक पोस्ट पर रहेगी नजर : सोशल मीडिया पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. सौहार्द बिगाड़नेवाले पोस्ट पर पैैनी नजर रहेगी. अगर ऐसा पोस्ट कोई करता है, तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है.
नवरात्रि को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आतिशबाजी पर लगी पाबंदी
थावे मंदिर के अलावा लछवार जैसे प्रमुख मंदिरों के आसपास पटाो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी गयी है. मंदिर में आनेवाले भक्त शांतिपूर्वक मां का दर्शन और पूजा कर सके इस पर इस बार पूरा ध्यान रहेगा. इसके साथ ही डीजे पर भी पूरे जिले में रोक लगायी गयी है. अगर कहीं भी डीजे बजाया जाता है, तो तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है.
पूजा पंडालों को लेना
होगा लाइसेंस
दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों पर प्रशासन की विशेष नजर होगी. डीएम ने निर्देश दिया है कि दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखें. पूजा समितियों को पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का लाइसेंस, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा, विसर्जन का स्थल, रूट चार्ट एवं समय निर्धारित कर प्रशासन को जानकारी देनी होगी. दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर प्रत्येक क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती होगी.

Next Article

Exit mobile version