महंगाई की मार. िबजली उपभोक्ताओं को बिल का झटका
Advertisement
15 पैसे यूनिट की बढ़ोतरी
महंगाई की मार. िबजली उपभोक्ताओं को बिल का झटका महंगाई की मार फिर झेलने के लिए तैयार रहें. अब बिजली बिल आपकी जेब को हल्का करेगी. बिजली की कीमत एक अक्तूबर से बढ़ा दी गयी है. उपभोक्ताओं को नयी दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा. गोपालगंज : बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर […]
महंगाई की मार फिर झेलने के लिए तैयार रहें. अब बिजली बिल आपकी जेब को हल्का करेगी. बिजली की कीमत एक अक्तूबर से बढ़ा दी गयी है. उपभोक्ताओं को नयी दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा.
गोपालगंज : बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिल का झटका धीरे से लगेगा. विद्युत कंपनी ने अक्तूबर से प्रति यूनिट खपत चार्ज बढ़ाने का निर्णय लिया है. एक अक्तूबर से विद्युत उपभोक्ताओं से नयी दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा. बिजली कंपनी की नयी दर से उपभोक्ताओं की परेशानी अभी से ही बढ़ गयी है. शहरी उपभोक्ताओं और व्यवसायियों के भी खर्च का बजट डगमगाने लगेगा.
ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता तो पुरानी दर से ही बिजली बिल के भुगतान में परेशानी महसूस कर रहे थे. उनका मानना है कि नयी दर लागू हो जाने के बाद प्रत्येक महीने उन्हें बिल का भुगतान करना कठिन हो जायेगा, जबकि व्यवसायियों के द्वारा अभी से ही बिजली की दर बढ़ने को लेकर अपनी सेवाओं को महंगा करने की योजना बनायी जाने लगी है.
नयी दर शहरी-ग्रामीण उपभोक्ताओं पर लागू : बिजली कंपनी के द्वारा एक अक्तूबर से 15 पैसे प्रति यूनिट विद्युत दर बढ़ायी जायेगी. कंपनी के द्वारा इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उपभोक्ता चाहे ग्रामीण इलाके को हो या शहरी इलाके के किसान हो या व्यवसायी सबको नयी दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा.
मकान मालिकों पर कसेगा शिकंजा : शहर के वैसे मकान मालिक जो किराये पर मकान चलाते हैं और वे शहरी उपभोक्ता के रूप में बिल का भुगतान करते हैं, तो बिजली कंपनी उन्हें भी चिह्नित करेगी. उनसे व्यावसायिक दर से बिजली बिल की वसूली की जायेगी. इसको लेकर कंपनी के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है.
ग्रामीण से लेकर शहरी उपभोक्ताओं की बढ़ेगी परेशानी
पावर सब-स्टेशन.
नयी दर से मिलेगा बिल
बिजली कंपनी ने एक अक्तूबर से नयी दर निर्धारित की है. नयी दर से ही उपभोक्ताओं के यहां बिजली विपत्र भेजा जायेगा और उनसे भुगतान भी लिया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, विद्युत
पूर्व की निर्धारित दर
ग्रामीण इलाका
यूनिट निर्धारित दर
0-50 यूनिट तक 2.10 पै./प्रति यूनिट
50-100 तक 2.40 पै./प्रति यूनिट
100-200 से ऊपर 2.80 पै./प्रति यूनिट
ग्रामीण व्यवसाय
0-100 तक 2.40 पै./प्रति यूनिट
100-200तक 2.80 पै./प्रति यूनिट
200-ऊपर 3.20 पै./प्रति यूनिट
शहरी उपभोक्ता
0-100 तक 3.00 पै./ प्रति यूनिट
100-200 3.65 पै./प्रति यूनिट
200-300 4.35पै/प्रति यूनिट
300 – ऊपर 5.45 पै./प्रति यूनिट
शहरी व्यवसायी
0-100 तक 5.15पै./प्रति यूनिट
100-200 5.45पै./प्रति यूनिट
200 – ऊपर 5.85 पै./प्रति यूनिट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement