नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

गोपालगंज : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा जिला मुख्यालय के किसान भवन में पंचायती राज जागरूकता सम्मेलन सह पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से किया. जबकि कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा ने संबोधित किया. उन्हाेंने कहा कि विकेंद्रीकरण सुशासन का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:42 AM

गोपालगंज : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा जिला मुख्यालय के किसान भवन में पंचायती राज जागरूकता सम्मेलन सह पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से किया. जबकि कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा ने संबोधित किया. उन्हाेंने कहा कि विकेंद्रीकरण सुशासन का एक सर्वोत्तम स्वरूप है. यह जमीनी स्तर पर लोकतंत्र लाने की सबसे सहज प्रक्रिया है. यह जनता के हाथों में वह ताकत देती है.

अपनी सरकार अपने प्रतिनिधि स्वयं चुन सके. विकेंद्रीकरण वास्तव में प्रभावी तरीके से लागू हो जाये. तो यह गरीबी मिटाने , आजीविका के टिकाऊ साधन विकसित करने एवं लौगिक समानता वाले सामाजिक न्याय लाने और स्वच्छ वातावरण विकसित करने का कार्य प्रभावी तरीके से कर सकती है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष इफ्तेखार हैदर, प्रमंडली संयोजक राधा रमण मिश्र के अलावे ओम प्रकाश दूबे आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version