बदल जायेंगी कई पार्षदों की सीटें

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की मांगी अनुमति गोपालगंज : अगले वर्ष होनेवाले नगर पर्षद चुनाव की उलटी गिनती के साथ ही नये सिरे से वार्ड का रोस्टर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर पर्षद की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करने की अनुमति मांगी गयी है. प्रारूप का प्रकाशन वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:44 AM

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की मांगी अनुमति

गोपालगंज : अगले वर्ष होनेवाले नगर पर्षद चुनाव की उलटी गिनती के साथ ही नये सिरे से वार्ड का रोस्टर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर पर्षद की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करने की अनुमति मांगी गयी है. प्रारूप का प्रकाशन वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया जाना है. इसमें वार्डवार अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य वर्ग की जनसंख्या का जिक्र किया गया है. इसका प्रकाशन तीन से 17 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा. इसके अगले दिन से दावा-आपत्ति का आवेदन लिया जायेगा.
जानकार सूत्रों ने बताया कि साथ ही इसका निष्पादन करते हुए अंतिम रूप से प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसी आधार पर वार्डवार आरक्षण रोस्टर भी तैयार किया जायेगा. सरकार के निर्देश के अनुसार नये आरक्षण रोस्टर के आधार पर चुनाव कराया जाना है. इसे देखते हुए कई वार्ड पार्षद की सीट आरक्षित हो सकती है. ऐसे में उन्हें नये क्षेत्र की तलाश करनी होगी. कई पार्षदों को नये आरक्षण से मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
प्रारूप प्रकाशन
की तिथियां
वार्ड वार वर्ष 2011 जनसंख्या के आधार पर प्रारूप का प्रकाशन – तीन से 17 अक्तूबर
दावा व आपत्ति के लिए आवेदन- चार से 17 अक्तूबर
दावा आपत्ति का निष्पादन -चार से 20 अक्तूबर
जिला गजट में अंतिम रूप से प्रकाशन – 24 अक्तूबर
सूची को आयोग को भेजनी की तिथि-28 अक्तूबर

Next Article

Exit mobile version