11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा मेले को लेकर जिला प्रशासन ने उठाया कदम

गोपालगंज : सीसीटीवी कैमरे से दशहरा मेले की निगरानी होगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर यह कदम उठाया है. पूजा- पंडालों के बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है. शुक्रवार को नगर थाना परिसर में आयोजित शांति-समिति की बैठक में मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार ने उक्त जानकारी दी. डीएसपी ने कहा कि मेले के दौरान शहर […]

गोपालगंज : सीसीटीवी कैमरे से दशहरा मेले की निगरानी होगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर यह कदम उठाया है. पूजा- पंडालों के बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है. शुक्रवार को नगर थाना परिसर में आयोजित शांति-समिति की बैठक में मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार ने उक्त जानकारी दी. डीएसपी ने कहा कि मेले के दौरान शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

पूजा समिति अपने-अपने पंडाल के पास सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. पूजा समितियों से अपील करते हुए नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सभी समितियां अपने-अपने सदस्य को मेले के दौरान तैनात करेगी. सदस्यों के पास नगर थाने से प्रमाणित फोटोयुक्त आइकार्ड रहेगा. मौके पर नगर थाने के पुलिस अधिकारी नवीन कुमार, उदय कुमार, पूजा समिति बंटी कुमार, चंचल कुमार, रजत कुमार, पंकज सिंह राणा, पंकज सिंह, वार्ड पार्षद मनीष किशोर नारायण, नंद किशोर आर्य, अमित कुमार आर्य, बबलू कुमार आदि पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

मुहर्रम अखाड़ा समितियों ने चांद दिखाई देने के बाद अखाड़े का जुलूस निकालने की बात कही. इसके बाद दुर्गापूजा समिति ने विसर्जन के लिए पुन: चार को बैठक रखने की मांग की.

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चार अक्तूबर को बैठक होने के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें