आरोपित के घर पुलिस ने की छापेमारी
भोजपुरवा बाजार में युवक की हत्या के बाद पुलिस ने शक्ति सिंह के घर छापेमारी की. उधर, हत्या से लोगों में आक्रोश है. गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा बाजार में मुन्ना सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. हत्या के आधा घंटा के बाद […]
भोजपुरवा बाजार में युवक की हत्या के बाद पुलिस ने शक्ति सिंह के घर छापेमारी की. उधर, हत्या से लोगों में आक्रोश है.
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा बाजार में मुन्ना सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. हत्या के आधा घंटा के बाद शक्ति सिंह के घर पर छापेमारी हुई.
हालांकि वहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात तक कई ठिकानों पर छापेमारी की. उधर, हत्या के पीछे नन्हकू सिंह हत्याकांड से तार जुड़ा होने की बात बतायी जा रही है. भोजपुरवा गांव में नन्हकू सिंह को गत वर्ष घर के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वारदात के बाद से ही गैंगवार बढ़ने की आशंका जतायी गयी थी. सूत्रों के मुताबिक मुन्ना सिंह की हत्या बदले की भावना से की गयी है. उधर, पुलिस ने देर शाम को ही मुन्ना के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
पीडि़त परिजनों ने पड़ोसी शक्ति सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. भोजपुरवा बाजार के पास सर्विसिंग सेंटर के पास पहुंचते ही अपराधियों ने ताबड़-तोड़ गोलियां बरसाई. गोली लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी चार की संख्या में आये थे. वारदात के बाद बाइक से ही सभी फरार हुए.
भोजपुरवा में कई थानों की पुलिस कर रही कैंप : हत्या के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए वरीय अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस बुलायी गयी है. बरौली, मांझा, जादोपुर, थावे , नगर थानाध्यक्ष के अलावे कई थानों की पुलिस देर रात तक कैंप किये हुए थी. डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है. घटना स्थल से पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं.