अभी अक्तूबर तक सतायेगा वायरल फीवर

गोपालगंज : बीते पांच दिन से वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या में कमी के साथ ही सदर अस्पताल की ओपीडी में आनेवाले वायरल रोगियों की संख्या में भी कमी दर्ज की गयी है. हालांकि बीते एक माह में वायरल बुखार से गोरखपुर में जाकर करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 3:15 AM

गोपालगंज : बीते पांच दिन से वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या में कमी के साथ ही सदर अस्पताल की ओपीडी में आनेवाले वायरल रोगियों की संख्या में भी कमी दर्ज की गयी है. हालांकि बीते एक माह में वायरल बुखार से गोरखपुर में जाकर करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सकों का कहना है कि वायरल का प्रकोप अक्तूबर माह तक रहेगा. मरीजों की संख्या कम जरूर हुई है पर वायरल का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. वायरल के कारण ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही थी.

मौसम में बदलाव के कारण इस महीने भर वायरल फीवर को झेलना होगा. अब तक जिले में पांच डेगू के मरीज भी सामने आ चुके हैं. चार लोगों को ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा चुका है. सदर अस्पताल के अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डेढ़ सौ से दो सौ वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. जिनकी जांच कर दवाइयां दी जा रही है.

डॉ कैशर जावेद बताया कि जब तक मौसम में नमी नहीं आ जाती, तक तब वायरल का असर रहेगा इसलिए अभी पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बुखार की दवाएं पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में उपलब्ध करायी गयी है. मरीजों को एंटीबायोटिक के साथ दवा दी जा रही है. लोगों को भी मच्छरों से बचने के लिए आवश्यक उपाय करना होगा. सोते वक्त मच्छरदानी लगाये. और दिन में भी मच्छरों से बचने के लिए पूरे बदन का कपड़ा पहने.

Next Article

Exit mobile version