19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल में आपातकालीन गेट जरूरी : अनिल

गोपालगंज : दुर्गापूजा पंडाल में आपातकालीन गेट जरूरी है. किसी भी पूजा पंडाल में मेले के दौरान आग लगने पर बचाव के लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने पूजा समितियों के साथ बैठक कर आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण देने के दौरान उक्त बातें कहीं. पूजा समितियों को बिजली […]

गोपालगंज : दुर्गापूजा पंडाल में आपातकालीन गेट जरूरी है. किसी भी पूजा पंडाल में मेले के दौरान आग लगने पर बचाव के लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने पूजा समितियों के साथ बैठक कर आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण देने के दौरान उक्त बातें कहीं. पूजा समितियों को बिजली के तार को कपड़ा व तिरपाल से दूर रखने को कहा गया. साथ ही पंडाल में कम- से- कम तीन द्वार रखे जाने का निर्देश दिया गया.

दो गेट श्रद्धालुओं के लिए तथा तीसरा आपातकालीन गेट होना चाहिए. सभी पूजा समितियों को अपने-अपने पूजा पंडाल में आग से बचाव के लिए इमरजेंसी लाइट और बालू बाल्टी में भर कर रखने का निर्देश दिया गया. फायर ब्रिगेड वाहन जाने के लिए रास्ता छोड़ने तथा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया. अग्निशमन कार्यालय में माॅक ड्रिल के जरिये पूजा समितियों को आग से बचाव का प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर अजय कुमार, नंद किशोर आर्य, जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार, छोटे लाल, मोहन गुप्ता, सुबास सिंह, निलेश श्रीवास्तव, न्यू छात्र दल, एकता दल, नवदुर्गा दल, शिव दल, राजा दल, छात्र दल, राज दल, डॉ नंदी ग्रेस दल, मातेश्वरी दल समेत 28 पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे.

ग्रहण व पंडित की िगरफ्तारी पुलिस के लिए बनी चुनौती
गोपालगंज. खजूरबानी शराब कांड के मास्टर माइंड के रूप में उभरे पंडित और ग्रहण की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. पुलिस की अलग- अलग टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही है. पुलिस को इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा. ग्रहण पासी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से भी गैर जमानती वारंट के साथ संपत्ति कुर्क करने का वारंट जारी हो चुका है. जबकि सीवान जिले के जामो बाजार थाने के जलालपुर गांव के रहनेवाले रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित इस कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार नगीना पासी ने पंडित के द्वारा दिये गये केमिकल से शराब बनाये जाने का खुलासा किया था. अब पुलिस रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की तलाश में यूपी से लेकर बिहार तक के नेटवर्क को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि पंडित किसी दूसरे प्रदेश में या नेपाल में भी भूमिगत हो सकता है, जिसके कारण पुलिस के पास कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें