मां-बेटी को दौड़ा कर पीटा
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में दरवाजे पर खूंटा हलाने को लेकर मां-बेटी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. मां-बेटी को बचाने पहुंचे भाई पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. तीनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. अस्पताल के डॉ मुकेश […]
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में दरवाजे पर खूंटा हलाने को लेकर मां-बेटी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. मां-बेटी को बचाने पहुंचे भाई पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. तीनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. अस्पताल के डॉ मुकेश कुमार ने सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
घटना के बाद परिजन दहशत में हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चतुर बगहा गांव में गीता देवी अपने दरवाजे पर थी. पड़ोसी गाय का खूंटा हलाने के लिए दरवाजे पर पहुंच गये. विरोध करने पर गीता देवी और पुत्री निकी कुमारी के साथ मारपीट की जाने लगी. मां-बेटी ने जान बचा कर भागने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
मां-बहन को बचाने आये भाई चंद्रिका यादव को भी घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
घायल महिला का इलाज करते डॉक्टर.