पारा मेडिकल काॅलेज में अचानक लगी आग
गोपालगंज : जंगलिया मोड़ के पास डाॅ एम कुमार पारा मेडिकल काॅलेज एंड डेंटल क्लिनिक की ऊपरी मंजिल पर सोमवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. जेनेरेटर में आग लगने के बाद हादसा होने की बात बतायी गयी है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
हादसे में लोगों की बाल-बाल जान बची. पारा डेंटल क्लिनिक में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. सड़क पर कुछ देर के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.