ट्रक ने भाई-बहन को कुचला
हादसा . सीवान के पकड़ी गांव की रहनेवाली थी मृतका मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया. हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक […]
हादसा . सीवान के पकड़ी गांव की रहनेवाली थी मृतका
मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया. हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक पर सवार एक युवक की पकड़ कर पिटाई की. बाद में उसे मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया. मृतक महिला सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के भरत साह की पुत्री सिंपू देवी बतायी गयी है. बताया जाता है कि बाइक सवार महिला अपने भाई के साथ मायके जा रही थी. रास्ते में जिगना गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गयी,
जबकि उसकी गोद में मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला के भाई को भी हल्की चोट आयी है. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे के बाद भाग रहे चालक व खलासी को पकड़ने के लिए लोगों ने दौड़ाया, लेकिन एक युवक भाग निकला. पुलिस ने ट्रक पर सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया. हादसे के बाद ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.