काम रोका, किया हंगामा
जाम . सड़क निर्माण में धांधली से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश खजूरी-सेमरा मुख्य पथ पर तिवारी टोला गांव के पास सड़क निर्माण छोड़ कर निर्माण कराने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने सासामुसा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा िकया. सासामुसा : ग्रामीण अब अपने हक को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं. इससे […]
जाम . सड़क निर्माण में धांधली से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
खजूरी-सेमरा मुख्य पथ पर तिवारी टोला गांव के पास सड़क निर्माण छोड़ कर निर्माण कराने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने सासामुसा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा िकया.
सासामुसा : ग्रामीण अब अपने हक को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं. इससे गड़बड़ी करनेवालों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. खजूरी-सेमरा मुख्य पथ पर तिवारी टोला गांव के पास सड़क निर्माण छोड़ कर निर्माण कराने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने सासामुसा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
उन्होंने निर्माण कार्य को भी रोक दिया. वे निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों का आरोप था कि एजेंसी मनमानी कर सड़क निर्माण में धांधली कर रही है. ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता राजकुमार मिश्र से कार्रवाई की मांग की है. अभियंता के कार्रवाई के लिए आश्वस्त करने के बाद ग्रामीणों शांत हुए.
किसी तरह सड़क जाम हटाया जा सका, लेकिन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है.
चेतावनी दी गयी है कि जब तक सड़क निर्माण की गुणवत्ता को ठीक नहीं जाता तब तक निर्माण नहीं करने दिया जायेगा. हंगामे में मुखिया बबली खातून, मुखियापति बाबू खान, अनिल कुमार मांझी, रघुनाथ प्रसाद, बुद्धन राम, रतिकांत प्रसाद, रामाज्ञा प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद, अवधेश ठाकुर, रामायण यादव, लाजवंती देवी आदि की भूमिका प्रमुख रही.
हंगामे की जांच कराने की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों ने लगाया सड़क बनाने मेें धांधली का आरोप