दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर एसबीआइ ने की तैयारी
गोपालगंज : दुर्गापूजा और मुहर्रम जैसे त्योहार को ध्यान में रखते हुए एसबीआइ ने ग्राहकों को एटीएम सेवा 24 घंटा उपलब्ध रखने की तैयारी की है. पूजा को लेकर पैसे के अभाव में किसी को कष्ट न हो इसका ध्यान रखा जा रहा. स्टेट बैंक के 13 एटीएम में छुट्टियों में भी खजाना भरा रहेगा. […]
गोपालगंज : दुर्गापूजा और मुहर्रम जैसे त्योहार को ध्यान में रखते हुए एसबीआइ ने ग्राहकों को एटीएम सेवा 24 घंटा उपलब्ध रखने की तैयारी की है. पूजा को लेकर पैसे के अभाव में किसी को कष्ट न हो इसका ध्यान रखा जा रहा. स्टेट बैंक के 13 एटीएम में छुट्टियों में भी खजाना भरा रहेगा. ग्राहक एटीएम से अपना काम कर सकेंगे. बैंकों में शनिवार से बुधवार तक के लिए पांच दिनों की लंबा छुट्टी हो रही. इस दौरान ग्राहकों की सेवा उपलब्ध रहे इसके लिए खास तैयारी स्टेट बैंक ने की है. अन्य बैंकों ने एटीएम में कैश डाल कर छोड़ दिया है.
वे छुट्टियों में उनका एटीएम बंद हो जायेगा. जबकि स्टेट बैंक ने इसके लिए एटीएम प्रभारी सतीश पांडेय को खजाना भरने की जिम्मेवारी सौंपी है. बैंक शनिवार और सोमवार को भी एटीएम में राशि भरेगी ताकि करेंसी की कमी नहीं हो. इससे पहले अक्सर पैसे के अभाव में पूजा के मौके पर एटीएम में ताला लटक जाता था. एटीएम से पैसा लेने के दौरान यह पूरी तरह से आश्वस्त हो लें कि एटीएम के रूम में कोई और तो नहीं है.
ग्राहक बन कर साइबर अपराधी आपके सहयोग के नाम पर लूट रहे हैं. आपकी थोड़ी सी चूक में जिंदगी भर की कमाई राशि साफ हो जायेगी.
क्या कहते हैं प्रभारी
” पूजा की छुट्टी के बाद भी ग्राहकों को कष्ट न हो, इसके लिए रुपये लगातार भरे जायेंगे. इसके लिए बैंक के तरफ से पूरी व्यवस्था कर ली गयी है.