11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में दूसरे दिन भी हंगामा

गोपालगंज : सदर अस्पताल में दूसरे दिन शुक्रवार को भी जम कर बवाल हुआ. मारपीट किये जाने से नाराज डॉक्टरों ने मोबाइल दुकानदार के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया. इससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह में स्ट्रेचर के साथ परिजन शव को लेकर चले गये. […]

गोपालगंज : सदर अस्पताल में दूसरे दिन शुक्रवार को भी जम कर बवाल हुआ. मारपीट किये जाने से नाराज डॉक्टरों ने मोबाइल दुकानदार के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया. इससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह में स्ट्रेचर के साथ परिजन शव को लेकर चले गये.
इस दौरान अस्पताल में मौजूद सुरक्षा बल नहीं थे. चौकीदारों ने शव लेकर जाने से माने किया, तो उसे भी धक्का देकर हटा दिया. घटना के बाद असुरक्षित महसूस कर रहे डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा ठप कर दी. सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात, डॉ अमर कुमार, डॉ कैशर जावेद, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ पीसी सिन्हा पहुंचे. डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अस्पताल उपाधीक्षक ने प्रशासन पर अस्पताल में डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया. उधर, शव को लेकर गये परिजनों ने सासामुसा के पास नेशनल हाइवे को जाम कर पांच घंटे तक परिचालन बाधित कर दिया.
बता दें कि गुरुवार की रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा में मोबाइल दुकानदार अभिमन्यु शर्मा को चाकू मार दी गयी थी. वारदात के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे, तो वहां पर गुरुवार को मारपीट किये जाने के विरोध में डॉक्टर पहले से ही हड़ताल पर थे. इससे दुकानदार की मौत हो गयी. इसके बाद 18 घंटे तक पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजन और माले नेता रीना शर्मा के साथ आये लोग शव को जबरन उठा कर एंबुलेंस से लेकर चले गये. शुक्रवार को दोपहर बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें