थावे-छपरा रेलखंड पर दिसंबर से दौड़ेंगी ट्रेनें
गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने पांच अक्तूबर को छपरा में मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन करते समय छपरा-थावे रेलखंड पर दिसंबर से ट्रेनें चलने की बात कही है. पहले मशरक तक परिचालन की योजना थी, लेकिन बड़ी लाइन में परिवर्तित हो रही इस रेल लाइन पर अब एक ही साथ ट्रेनें चलाने […]
गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने पांच अक्तूबर को छपरा में मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन करते समय छपरा-थावे रेलखंड पर दिसंबर से ट्रेनें चलने की बात कही है. पहले मशरक तक परिचालन की योजना थी, लेकिन बड़ी लाइन में परिवर्तित हो रही इस रेल लाइन पर अब एक ही साथ ट्रेनें चलाने की योजना है.
दूसरी ओर, थावे से छपरा भाया मशरक मात्र 109 किलोमीटर आमान परिवर्तन काम शुरू हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो गये, बावजूद काम पूरा नहीं हुआ है. आमान परिवर्तन के लिए यह खंड अप्रैल, 2015 से ही बंद है. आमान परिवर्तन की जांच को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सहित कई रेल पदाधिकारियों का दौरा भी कई बार हो चुका है. उनलोगों द्वारा कभी छपरा से सिधवलिया, तो कभी छपरा से मशरक तक पहले फेज में ट्रेनों के चलाने की बातें कही जाती रही हैं. उसके बाद थावे तक दूसरे फेज में ट्रेनों के चलाने की बात कही जाती रही है.