रतनसराय स्टेशन पर आज से आरक्षण शुरू
गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड का बंद पड़ा रतनसराय रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र 13 अक्तूबर से शुरू हो गया. इसकी जानकारी डीसीआइ शंभु कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि यह कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र सुबह आठ बजे से 14 बजे (दो बजे शाम) तक खुला रहेगा. रविवार को यह बंद रहेगा. गौरतलब है कि यह […]
गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड का बंद पड़ा रतनसराय रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र 13 अक्तूबर से शुरू हो गया. इसकी जानकारी डीसीआइ शंभु कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि यह कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र सुबह आठ बजे से 14 बजे (दो बजे शाम) तक खुला रहेगा. रविवार को यह बंद रहेगा.
गौरतलब है कि यह आमान परिवर्तन कार्य को लेकर अप्रैल 15 से ही बंद था. बंद पड़े सभी आरक्षण केंद्रों को जीएम, पूर्वोतर रेलवे, गोरखपुर के द्वारा थावे-छपरा रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य के निरीक्षण के दौरान ही खोलने का आदेश दे दिया गया था. उनके आदेश के आलोक में गोपालगंज, सिधवलिया व दिघवादुबौली आरक्षण केंद्र खोल दिये गये थे.
मात्र यही एक बाकी था. डीसीआइ ने कहा कि यात्री अपना -अपना आरक्षित टिकट रतनसराय रेलवे स्टेशन से अब ले सकेंगे.