सदर अस्पताल में काम पर लौटे नाराज डॉक्टर
चौकसी . अस्पताल की सुरक्षा में जवान तैनात ओपीडी में मरीजों का इलाज करते डॉक्टर मुकेश कुमार. गोपालगंज : सदर अस्पताल में इमरजेंसी के साथ ओपीडी सेवा भी शुरू हो गयी है. सैफ जवानों की सुरक्षा मिलने पर नाराज डॉक्टरों ने चौथे दिन काम शुरू किया. ओपीडी शुरू होते मरीजों की भीड़ जुट गयी. शहर […]
चौकसी . अस्पताल की सुरक्षा में जवान तैनात
ओपीडी में मरीजों का इलाज करते डॉक्टर मुकेश कुमार.
गोपालगंज : सदर अस्पताल में इमरजेंसी के साथ ओपीडी सेवा भी शुरू हो गयी है. सैफ जवानों की सुरक्षा मिलने पर नाराज डॉक्टरों ने चौथे दिन काम शुरू किया. ओपीडी शुरू होते मरीजों की भीड़ जुट गयी. शहर के अलावे ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में मरीज इलाज कराने अस्पताल में पहुंचे. डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल के तर्ज पर सुरक्षा मांगी है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छह अक्तूबर को इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी थी. घटना के बाद नाराज परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की पिटाई कर दी थी. इससे नाराज डॉक्टरों ने इमरजेंसी के साथ –
साथ ओपीडी कार्य का बहिष्कार कर दिया था. जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल में सैफ जवानों की तैनाती की गयी. इसके बाद इमरजेंसी में इलाज शुरू हुआ. ओपीडी में मरीजों के इलाज का बहिष्कार तीन दिनों तक चिकित्सकों ने किया. सोमवार से पुन: ओपीडी में मरीजों की इलाज शुरू हुई.
जेल भेजे गये हैं मारपीट करनेवाले चार परिजन : सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जिस मासूम की मौत इलाज के दौरान हुई. पुलिस ने उनके चार परिजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ कौशर जावेद के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
क्या कहते हैं डीएस
सैफ जवानों को तैनात करने पर ओपीडी सेवा शुरू हो गयी है. अस्पताल में सुरक्षा -व्यवस्था सख्त होनी जरूरी है. बिना सुरक्षा डॉक्टर काम करने को तैयार नहीं है. आये दिन हो रही घटना से चिकित्सक परेशान है.
डॉ पीसी प्रभात, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल