दशहरा मेले के दौरान चाकूबाजी, दो घायल
गोपालगंज : शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर दशहरा मेले में किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले […]
गोपालगंज : शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर दशहरा मेले में किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवा गाव के राजा खरवार के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन खरवार और बीरबल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र मंटू सिंह गोपालगंज मेला घूमने आये थे.
उसी क्रम में पोस्ट ऑफिस चौक के पास मां छिनमस्तिष्का पूजा समिति के पूजा पंडाल के समीप चाकूबाजी हुई, जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.