गोपालगंज में शांति, डीएम-एसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान
गोपालगंज : शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प और उपद्रव के बाद शनिवार को शांति का माहौल रहा. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा. पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ सड़क पर सायरन बजाते हुए गश्त करते रहे. चौक- चौराहों पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात दिखे. पल-पल की स्थिति पर […]
गोपालगंज : शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प और उपद्रव के बाद शनिवार को शांति का माहौल रहा. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा. पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ सड़क पर सायरन बजाते हुए गश्त करते रहे. चौक- चौराहों पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात दिखे. पल-पल की स्थिति पर प्रशासन के अधिकारी नजर रख रहे थे.
सुरक्षा की कमान खुद डीएम राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार ने संभाल रखी थी. शहर में 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पुलिस उन्हें घर जाने की सलाह देती रही. आमलोग परेशान न हो इसका ध्यान पुलिस की तरफ से रखा जा रहा था. अधिकारियों के साथ पूरी रात डीएम और एसपी शहर की सुरक्षा को लेकर चौकसी बरतते देखे गये. इस दौरान 20 लोगों को हिरासत में लिया गया. शहर की दुकानें और वाहनों का परिचालन बंद रहा.