धीरे-धीरे बदलने लगा मौसम का मिजाज

गुलाबी मौसम : ठंड की आहट से तापमान िगरा गोपालगंज : मौसम का मिजाज बदलने लगा है. रात और सुबह के घटे तापमान की वजह से मौसम गुलाबी होने लगा है. हफ्ते भर में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस (डिसे) घट चुका है. धीरे-धीरे यह भी घटेगा. रविवार को भी मौसम दिन भर साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 4:58 AM
गुलाबी मौसम : ठंड की आहट से तापमान िगरा
गोपालगंज : मौसम का मिजाज बदलने लगा है. रात और सुबह के घटे तापमान की वजह से मौसम गुलाबी होने लगा है. हफ्ते भर में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस (डिसे) घट चुका है.
धीरे-धीरे यह भी घटेगा. रविवार को भी मौसम दिन भर साफ था. तापमान और नमी पर पिछले दिनों से चल रहा है. शुष्क पछुआ हवाओं का असर साफ दिखा. खास कर न्यूनतम तापमान पर. रविवार 20.3 डिसे रहा.
मौसम विभाग ने 21 अक्तूबर तक के लिए गोपालगंज के बारे में जो पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार इस दौरान मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32-33 और न्यनतम 19 और 21 डिसे के बीच रहेगा. पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर इस सीजन में दो बार से अधिक बर्फ पड़ चुका है. स्वभविक है कि उधर से आनेवाली पछुआ हवाओं की तासीर भी सर्द होगी. घटा न्यूनतम तापमान इसका सबूत है. मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय ने बताया मौसम गुलाबी ठंड की ओर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version